भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में जोरदार प्रचार अभियान प्रारम्भ कर दिया है. बीजेपी के दोनों शीर्ष नेता, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी अपने अभियान की आरंभ जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से करेंगे. शाह भी दो जगहों पर जनसभाएं करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं. शुक्रवार को उनका हाजीपुर में कार्यक्रम है.
शुक्रवार को पीएम मोदी की पहली रैली समस्तीपुर और दूसरी बेगूसराय में होगी. इन रैलियों के दौरान, पीएम एनडीए उम्मीदवारों के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे, एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरेंगे और विपक्ष पर निशाना भी साधेंगे. दोनों रैलियों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
प्रधानमंत्री सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी गांव में हिंदुस्तान रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे. इसके तुरंत बाद, वह समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह बेगूसराय में एक रैली करेंगे. उनकी अगली रैलियाँ 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में होंगी. इसके बाद मोदी 2, 3, 6 और 7 नवंबर को बिहार में जनसभाएँ करेंगे.
बक्सर और सीवान में अमित शाह की जनसभाएँ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीवान और बक्सर में बीजेपी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में ये उनकी दूसरी और तीसरी जनसभाएँ होंगी. उनकी पहली रैली 17 अक्टूबर को सारण जिले के तरैया में हुई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री सुबह पटना पहुँचेंगे और वहाँ से दोनों जगहों पर रैलियों के लिए रवाना होंगे.
जनसभाओं के बाद, वह भविष्य की चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शाह रात पटना में ही बिताएँगे. इसके बाद वह 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.