पहलगाम हमले के बाद से हिंदुस्तान और पाक के बीच रिश्तों में दरार आ गई है। हिंदुस्तान ने पाक के ऊपर कई सारे बैन लगा दिए हैं। बदले में पाक ने भी हिंदुस्तान पर कुछ बैन लगा दिया है। इनमें से ही एक बैन है एयरस्पेस बैन। एयरस्पेस बैन के कारण एविएशन कंपनियों को हानि झेलना पड़ रहा है। फ्लाइट्स को अल्टरनेटिव रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
ये एयरलाइंस करती हैं पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज, एयर फ्रांस, यूएई की अमीरात एयरलाइन्स, स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस, पोलैंड की एलओटी, जर्मनी की लुफ्थांसा एयर और इटली की आईटीए पाक के एयरस्पेस का इस्तेमाल करती हैं। इन राष्ट्रों की एयरलाइंस आने-जाने के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस को यूज करती हैं। इससे उन्हें दूरी कम पड़ती है। पहलगाम हमले के बाद जब हिंदुस्तान ने पाक के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया तो बदले में उसने भी एयरस्पेस बंद कर दिया था।
पाकिस्तान के ऊपर से जाने से बच रही हैं ये एयरलाइंस
इसके अलावा, विदेशी एयरलाइंस कंपनियां स्वयं से पाक के एयरस्पेस में जाने से बच रही हैं। जैसे- लुफ्थांसा एयरलाइंस। लुफ्थांसा ग्रुप अगले अपडेट तक इस रास्ते का प्रतीक्षा नहीं कर रही है। एयर फ्रांस ने भी हिंदुस्तान और पाक के तनाव के बीच, अगले अपडेट तक के लिए पाक के ऊपर से फ्लाइट्स के आवागमन को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही स्विस इंटरनेशनसल, एमिरेट्स और ब्रिटिश एयरवेज पाक के ऊपर से उड़ने में बच रहीं हैं। इसके लिए वे दूसरे रास्तों का भी इस्तेमाल कर रही हैं।